लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को जारी रिपोर्ट में 232 नए कोरोनावायरस संक्रमित सामने आए हैं। जौनपुर में 43 नए मरीज मिले। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। अब तक यूपी में कोरोना के 5735 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमित मरीजों में 1361 प्रवासी मजदूर हैं। इनमें से अब तक 3324 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीज बढ़ने की रफ़्तार बड़ी तेज हो गई है। सूबे में अब दस दिनों में मरीज दोगुने हो रहे हैं। जो कि चिंता का विषय है। बता दें कि जहां दस दिन पहले तक मरीज मिलने का औसत समय 12 मिनट और इससे पहले 22 अप्रैल से 1 मई में यह 15 था। वहीं अब हर 7 मिनट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है।
12 से 21 मई के बीच पिछले दस दिनों में अब तक 2049 मरीज मिलने के साथ ही हर 7 मिनट में एक मरीज चिह्नित हो रहा है। जबकि 2 से 11 मई के बीच कुल 1257 मरीज मिले यानी 125 के औसत के साथ लगभग हर 12 मिनट में मरीज मिला। वहीं 22 अप्रैल से 1 मई तक के बीच दस दिन में कुल 940 मरीज मिले थे। यानी 24 घंटे में मरीजों का औसत 94 और लगभग हर 15 मिनट में एक मरीज सामने आ रहा था। हालांकि मई में तीन मिनट की और गिरावट आ गई।
मरीजों की संख्या में बढोत्तरी का सबसे बड़ा कारण प्रवासी माने जा रहे हैं। यूपी में कोरोना संक्रमितों मामलों में 25% से ज्यादा मामले प्रवासी मजदूर से जुड़े हैं। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले दस दिनों में चिह्नित 2049 मरीजों में एक हजार से अधिक प्रवासी है।
राणसी; लॉकडाउन में राहत के बाद सड़कों पर दिखी चहल-पहल
लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद वाराणसी में कुछ जगहों पर हल्की चहल-पहल नजर आने लगी है। जिले में अब तक 127 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 77 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 की मौत हो चुकी है।

झांसी: अपनों को छोड़कर प्रवासी मजदूरों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मी
झांसी में यूपी-एमपी सीमा से लगातार प्रवासी मजदूरों के जत्थे गुजर रहे हैं। 45 डिग्री तापमान बना हुआ है। यहां से गुजरने वाले कई प्रवासी हर दिन बीमार हो रहे हैं। यहां मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। रक्सा थाना क्षेत्र स्थित बॉर्डर पर सेवाएं दे रहीं नर्स अंजू यादव बताती हैं कि उनकी ड्यूटी यहां एक हफ्ते से चल रही है। वे रोज यहां सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर रहीं हैं।

प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान मजूदरों से भरी बस पलटी, 35 घायल
राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही रोडवेज बस यहां नवाबगंज इलाके के शहाबपुर गांव के पास पलट गई। हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए। बस में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लगभग 45 लोग सवार थे। घायलों को कौड़िहार के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जौनपुर: 43 प्रवासी संक्रमित
शुक्रवार को जौनपुर में 43 प्रवासियों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। जौनपुर के केराकत, मड़ियाहूं, सिरकोनी, जलालपुर आदि ग्रामीण क्षेत्र में आज ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से ज्यादातर संक्रमित होम क्वारैंटाइन थे। इसके साथ ही जौनपुर में अब तक मिले मरीजों की संख्या 91 हो गई है। इसमें से 11 ठीक हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है।