-दिल्ली से करीब 75 सवारियां लेकर बिहार जा रही थी बस
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह चालक को झपकी आने से बस बेकाबू होकर खंती (खाई) में पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 36 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। कई घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
गुरुवार को दिल्ली से करीब 75 सवारियां लेकर बस चालक बिहार के लिए रवाना हुआ था। औरास क्षेत्र के कोइलियाखेड़ा गांव के पास चालक को नींद आ जाने से बस अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई। हादसे के समय ज्यादातर सवारियां नींद में थीं। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस व यूपीडा कर्मियों को सूचना दी।
यूपीडा कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस के बाहर निकलवाया और औरास पीएचसी भेजा। जहां चिकित्सक ने भंगरिया अचल पारू गांव निवासी राम बहादुर के 24 वर्षीय बेटे राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक इलाज के बाद 14 गम्भीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर हसनगंज उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा व बांगरमऊ पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी राय फोर्स के साथ पहुंचे। कुछ घायलों को जिला अस्पताल भी भेजा गया है।