उप्र एसटीएफ में एएसपी राजेश सिंह की मस्तिष्क में रक्त स्त्राव से मौत

लखनऊ। उप्र एसटीएफ में एएसपी पद पर तैनात रहे राजेश सिंह की आज मस्तिष्क में रक्त स्त्राव से मौत हो गयी। राजेश सिंह का अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां आईसीयू में चिकित्सकों ने उनके मौत होने की पुष्टी की।
एएसपी राजेश सिंह के मस्तिष्क में रक्त स्त्राव से मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और एसटीएफ के तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंच गये। अधिकारियों ने उनके मौत की जानकारी परिजन को दिया।
बता दें कि, राजेश सिंह ने अपने जीवन में पुलिस विभाग में कई पदों का निर्वहन किया। लखनऊ और कानुपर में उनकी सेवा के लिए उन्हें जानने वाले लोगों की संख्या बहुत है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पीआरओ रहते हुए उनके कार्यकाल को सभी याद करते रहे। इन दिनों यूपी एसटीएफ में भी उनकी सेवा की खासा चर्चा थी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here