-केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जायरीनों का पूरा पैसा होगा वापस : मंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हज मंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार को यहां कहा कि कोरोना के कारण इस बार की हज यात्रा मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जायरीनों को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। हज मंत्री ने आज यहां एक वीडियो जारी कर कहा कि सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा के बारे में अभी तक भारत सरकार से कोई सम्पर्क भी नहीं किया है। साथ ही कोरोना संकट के चलते इस संबंध में राज्य सरकार अभी तक अपनी तैयारी पूरी नहीं कर सकी है, क्योंकि इस समय लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि इस समय सऊदी अरब सरकार के सामने भी यह बहुत बड़ी चुनौती है कि अगर पूरी दुनिया से लाखों लोग वहां हज यात्रा के लिए पहुंचते हैं तो वहां उनका किस तरह टीकाकरण और कोरोना वायरस की जांच सम्भव हो सकेगी। ऐसे में इस बार हज यात्रा नामुमकिन लग रही है।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किया है कि जिन लोगों ने हज यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, यदि वे अपना पैसा वापस चाहते हैं तो उनका पैसा वापस कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए फॉर्म दिए जा रहे हैं, लोग उसे भर कर जमा कर दें। सभी का पैसा वापस कर दिया जाएगा।
दरअसल भारत से दो लाख से अधिक लोग हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश से करीब 34 हजार लोग शामिल होते हैं। इस वर्ष यहां से 28045 जायरीनों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था और 27 हजार से अधिक लोगों ने दो लाख रुपये की पहली किस्त भी जमा कर दी है।