लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच योगी सरकार ने प्रतिदिन होने वाली जांच को लेकर नया रिकार्ड कायम किया है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में एक लाख से अधिक जांच का रिकार्ड बनाते हुए कुल 1,15,618 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब कुल जांच का आंकड़ा 23 लाख पार हो चुका है
मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना टेस्टिंग में लगातार इजाफा किया जा रहा है। बीते तीन दिनों की जांच का औसत 97 हजार से अधिक रहा। इसके साथ ही हमने एक दिन में अधिकतम 4,453 संक्रमण के मामलों का पता लगाया। इसके साथ ही सरकार की प्राथमिकता कोरोना से होने वाली मृत्युदर (सीएफआर) को न्यूनतम करना है।
राज्य में सोमवार से लेकर अब तक प्रतिदिन होने वाली जांच के आंकड़ों पर नजर डालें तो इससे पहले शासन की ओर से सर्वाधिक जांच 27 जुलाई को 1,06962 बताई गई थी। इसके बाद 28 जुलाई को 91,830, 29 जुलाई को 87,754 और 30 जुलाई को जांच का आंकड़ा 88,967 था। इस तरह इस सप्ताह दूसरी बार एक लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच एक दिन में की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 23,54,428 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य में जब टेस्टिंग शुरू की गई थी तब से 24 जून तक कुल 6,03,390 लाख नमूनों की जांच हुई थी। वहीं 24 जून से 31 जुलाई के बीच 17.51 लाख नमूनों की जांच हुई है। लगभग एक सप्ताह से निरन्तर पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जांच करने वाला राज्य है।