उप्र में 233 ट्रेनों से पहुंचे 2.81 लाख प्रवासी कामगार

लखनऊ। योगी सरकार देश के अन्य राज्यों में फंसे अपने प्रदेश के कामगारों, श्रमिकों की सुरक्षित वापसी में जुटी हुई है। राज्य में प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी कामगार विभिन्न जनपदों में पहुंच रहे हैं। सूबे में देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। राज्य में अब तक 233 ट्रेनों के माध्यम से पिछले पांच-छह दिनों में लगभग 2,81,400 से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं।
44 रेलवे स्टेशनों पर हो रहा ट्रेनों का आवागमन
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में विगत दिनों में आये कामगार एवं श्रमिकों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद खाद्यान्न देकर घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) के लिए घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज 12 ट्रेन आ चुकी हैं। वर्तमान में प्रदेश के 44 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन हो रहा है।
190 और ट्रेनों से पहुंचेंगे 2.24 लाख श्रमिक
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से लगभग 190 और ट्रेनों को लाने की अनुमति राज्य सरकार दे चुकी है, जो दो चार दिन में यहां पहुंचेंगी। इनमें गुजरात से 48, महाराष्ट्र से 71, कर्नाटक से 02, पंजाब से 54, केरल से 01, आन्ध्र प्रदेश से 01, राजस्थान से 04, उड़ीसा से 02 तथा गोवा से 01 ट्रेन की अनुमति दी गई है। इन ट्रेनों के माध्यम से 2,24,000 से अधिक श्रमिक आ सकेंगे।
प्रदेश के अन्दर भी चलेगी ट्रेन
उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश के अन्दर झांसी बाॅर्डर से 02 ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद के लिए चलेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गुजरात से 144, महाराष्ट्र से 31, पंजाब से 38, तेलंगाना से 04, केरल से 03, आन्ध्र प्रदेश से 02, मध्य प्रदेश से 01, कर्नाटक से 04 तथा राजस्थान से 01 ट्रेन के माध्यम से प्रवासी कामगार एवं श्रमिक को लाया गया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here