उमर अकमल ने तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ दायर की अपील

कराची। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने अपने ऊपर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपील की प्राप्ति की पुष्टि की है और इस मामले की सुनवाई के लिए स्वतंत्र अधिनिर्णयकर्ताओं का एक पैनल बनाने का फैसला किया है। पीसीबी के कोड के अनुसार, पैनल डे नोवो (ताजा) सुनवाई का संचालन नहीं करेगा और खुद को “इस बात पर विचार करने के लिए सीमित करेगा कि क्या अपील की गई थी कि यह गलत है। अकमल को दो असंबंधित घटनाओं में पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 2.4.4 के दो उल्लंघनों के लिए आरोपित किया गया था।

बता दे कि अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें एक बुकी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने यह दावा भी किया था कि उसे भारत के खिलाफ मैच न खेलने के एवज में भी मोटी रकम देने का वादा किया गया था। इसके अलावा 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी मैच फिक्सर ने सम्पर्क साधा था। हालांकि, अकमल पीसीबी कीअनुशासन कमेटी को यह बात बताने में नाकाम रहे कि उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को क्यों नहीं दी।

आईसीसी के एंटी करप्शन कोड 2.4.4 और 2.4.5 के तहत हर खिलाड़ी यह बताने के लिए बाध्य होता है कि उसे कभी पैसों या किसी के द्वारा गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। अगर कोई खिलाड़ी इसकी जानकारी छुपाता है तो उसे 5 साल तक की सजा मिलती है। उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here