उमर अब्दुल्लाह के इस बात से सहमत है संजय राउत, जानें क्या कहा

इंडिया गठबंधन के घटक दल लगातार गठबंधन को लेकर बयान दे रहे हैं. गुरुवार को उमर अब्दुल्लाह के बयान के बाद अब शिवसेना के नेता संजय राउत ने बयान दिया है. संजय राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर ये गठबंधन एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं बनेगा

Advertisement

संजय राउत ने कहा, “मैं उमर अब्दुल्लाह जी की बात से सहमत हूं. लोकसभा चुनाव हम एक साथ लड़े और अच्छा रिजल्ट भी आया. उसके बाद हमारी सबकी ज़िम्मेदारी थी, ख़ासकर कि कांग्रेस पार्टी की जो अलायंस की बड़ी पार्टी है, कि इंडिया अलायंस को जिंदा रखे और फिर एक बार सब साथ में बैठकर आगे की चर्चा करें.”

इंडिया अलायंस को लेकर कही ये बात

लेकिन अब तक लोकसभा चुनाव के बाद एक भी बैठक हुई नहीं है ये इंडिया अलायंस के लिए ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, ममता बनर्जी सबका यह कहना है कि इंडिया अलायंस का कोई वजूद नहीं रहा.”उन्होंने कहा, “लोगों के मन में अगर इस प्रकार की भावना आती है तो इसके लिए इस अलायंस की सबसे बड़ी पार्टी ज़िम्मेदार है. कोई कम्युनिकेशन नहीं, डायलॉग नहीं, चर्चा नहीं है इसका मतलब है कि इंडिया अलायंस में सबकुछ ठीक है कि नहीं इसके बारे में लोगों के मन में शंका है.

एक पत्रकार ने राउत को बताया कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनावों के लिए बनाया गया अलांयस बताया है. इस पर संजय राउत ने कहा, तो बता दीजिए, जाहिर कर दीजिए कि नहीं है तो हम अपने-अपने मार्ग चुन लेंगे.”राउत ने आगे कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी की ये भूमिका है कि लोकसभा के लिए बने थे अब इसका (इंडिया गठबंधन) कोई वजूद नहीं है तो ऑफिशियली आप डिक्लेयर कर दीजिए.

एक बार अगर ये टूट गया तो वापस नहीं बनेगा

संजय राउत ने कहा, मैं आपको बताता हूं एक बार अगर ये टूट गया तो फिर वापस इंडिया अलायंस नहीं बनेगा. अगर ये भूमिका किसी पार्टी की है जो बड़ी पार्टी है, तो आप इस प्रकार का बयान देने से पहले सोच लीजिए आगे क्या हो सकता है. इससे पहले गुरुवार को उमर अब्दुल्लाह ने कहा, “बदकिस्मती की बात ये है कि इंडिया ब्लॉक की कोई मीटिंग बुलाई नहीं जा रही है, तो इसमें कोई स्पष्टता नहीं है. न लीडरशिप को लेकर, न एजेंडा को लेकर या फिर हम साथ रहेंगे कि नहीं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here