एक और बड़ी सफलता, गोल्डन ग्लोब के बाद इस लिस्ट में आया नाम

निर्देशक पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) अपनी एक फिल्म की वजह से चर्चा में है। मूवी का नाम ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ है। रिलीज के बाद से ही इसका जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। विदेश में भी फिल्म की कहानी को खूब सराहना मिली। हाल ही में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की लिस्ट में आया था। पायल का नाम बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया और भारतीय फिल्म निर्माता के लिए ऐसा पहली बार है। इसके बाद अब एक बार फिर फिल्म को बड़ी सफलता मिली है।

Advertisement

अब इस मूवी को ‘बाफ्टा लॉन्गलिस्ट’ में भी जगह मिल गई है। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ एंड टेलिवीजन आर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की अपलोड की गई। 25 फिल्मों की लॉन्ग लिस्ट में पायल कपाड़ियां की पॉपुलर फिल्म का नाम भी शामिल किया गया है। 

तीन कैटेगरी में आया पायल की फिल्म का नाम

ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म का नाम बाफ्टा की लॉन्ग लिस्ट में तीन कैटेगरी में आया है। इसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और फिल्म नॉट इन इंग्लिश कैटेगरी शामिल है। बाफ्टा की 2025 की लिस्ट आने के बाद पायल कपाड़ियां की मूवी एक बार फिर चर्चा का हिस्सा बन गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here