एक दिन में रिकॉर्ड 6,692 नए केस, अब 259765 हो गई कुल संक्रमितों की संख्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 6692 मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को यूपी में पहली बार सितंबर के महीने में 6000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। इससे पहले सर्वाधिक 6233 नए केस सामने आए थे। हालांकि शनिवार को संक्रमण के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 6692 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 259765 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि कुल मामलों में से अभी तक 195959 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 75.43 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 3843 लोगों की मौत हुई है और केस फैटेलिटी रेट 1.47 प्रतिशत है।

 

50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 59963 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 30848 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक लोग फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। लोग अपना खास ध्यान रखें। यहां थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर से अपनी जांच करते रहें। स्थिति बिगड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें ताकि उनका उचित इलाज हो सके।

अभी तक 63 लाख से अधिक सैंपल्स की हुई जांच

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में लगातार बढ़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 1 लाख 48 हजार 274 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। अभी तक प्रदेश ने कुल 63 लाख 45 हजार 223 नमूनों की जांच कर ली है। यह देश के किसी भी राज्य द्वारा की गई टेस्टिंग की सर्वाधिक संख्या है।

उन्होंने बताया कि कल हमने करीब 46 हजार से अधिक सैंपल्स आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए विभिन्न लैब्स को भेजे। राज्य में प्रतिदिन हम डेढ़ लाख के आसपास सैंपल्स टेस्टिंग के लिए भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here