नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बैंक से 10 लाख रुपये उड़ाने वाले मासूम बच्चे को 3 दिन बाद भी पुलिस खोज नहीं पाई है। बच्चे और उससे जुड़े एक युवक की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 10 साल का एक बच्चा सहकारी बैंक की जावद शाखा से 10 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। उस बच्चे की हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
वाकया मंगलवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे का है। बच्चे ने महज 30 सेकेंड में यह रकम लेकर बैंक से चंपत हो गया। बच्चा भुगतान काउंटर के कैशियर के केबिन से निकलते ही सामने रखे नगदी के बंडलों को एक थैले में गिराकर ले भागा। उस बच्चे को एक 20 साल के युवक द्वारा संचालित किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि बैंक से रकम चुराने वाले बच्चे की तलाश जारी है, अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी है।
बताया गया है कि पुलिस बैंक से बच्चे द्वारा 10 लाख रुपये चोरी करने की वारदात के 30 सेंकेंड के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे बच्चे को खोजने में लगी है। बच्चे को कोई दूसरा व्यक्ति निर्देश दे रहा था, यह बात सीसीटीवी फुटेज को देखकर नजर आ रही है।
इतना ही नहीं, रकम उड़ाने के बाद बच्चा बैंक से बाहर निकलता है, तब बैंक का अलार्म बजता है और जब तक गार्ड कुछ समझ पाता है तब तक बच्चा फरार हो जाता है। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि बच्चा किसी युवक के साथ मोटरसाइकिल से भागा है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को तलाश रही है, मगर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।