Home बिज़नेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 1 लाख करोड़ का लोन, किसानों की आय...

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड : 1 लाख करोड़ का लोन, किसानों की आय व रोजगार में होगी वृद्धि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agri-infra fund) के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा लॉन्च किया है। कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के उद्देश्य से सरकार ने जुलाई में एक लाख करोड़ के फंड के साथ एग्री-इंफ्रा फंड की स्थापना की अनुमति दी थी। इस फंड से कटाई के बाद फसल के बेहतर प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर, प्रॉसेसिंग यूनिट जैसी सामुदायिक कृषि संपत्ति के निर्माण में मदद मिलेगी।

इन सुविधाओं के शुरू होने से किसानों को उनकी फसल की बेहतर कीमत मिल सकेगी। कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर और प्रॉसेसिंग यूनिट आदि बनने से किसान अपनी फसल को स्टोर कर सकेंगे और उसे अच्छी कीमत मिलने पर बेच सकेंगे।  इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इससे गांवों-गांवों में बेहतर भंडारण, आधु%