एचडीएफसी ने कर्ज पर ब्‍याज दर 0.20 फीसदी घटाया, कर्ज लेने वालों के लिए राहत

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र की शीर्ष हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने कर्ज लेने वालों के लिए राहत का बड़ा ऐलान किया है। एचडीएफसी ने शुक्रवार को अपनी लोन पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी घटा दिया है। एचडीएफसी की नई दर 12 जून से लागू  है। दरअसल हाउसिंग फाइनेंस यानी संपत्ति गिरवी रख कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने खुद की लोन लागत घटने के बाद यह निर्णय किया है। कंपनी का ये कदम स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के लोन पर ब्याज दरों में कटौती के अनुरूप है।

एचडीएफसी ने जारी एक बयान में कहा है कि एचडीएफसी अपने खुदरा लोन पर ब्याज दर 0.20 फीसदी घटा रही है। इससे कंपनी के सभी खुदरा आवास लोन और गैर-आवास लोन के ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी के मुताबिक ये ब्याज दरें 7.65 फीसदी से 7.95 फीसदी के दायरे में रहेंगी।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रेपो दर में 0.40 फीसदी की कटौती कर इसे 4 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर ला दिया था। इसके बाद से ही बाजार में लगातार लोन पर ब्याज दरों पर बैंकों ने कटौती करना शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here