एटीएस का चौंकाने वाला खुलासा, आतंकियों के संपर्क में थी 3 महिलाएं, पढ़िए पूरी खबर

कानपुर। लखनऊ से पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों के बाद इंटेलिजेंस -पुलिस सक्रिय हो गई है। आज जहां लखनऊ के वजीरगंज में एटीएस ने एक रिक्शा चालक को उठाया तो वही खबर है कि आतंकी संगठन के संपर्क की तीन महिलाएं जो अब फरार हो गई है। यह महिलाए आतंकियों से बात कर रही थी।

छापेमारी से पहले फरार हुई महिलाएं

एटीएस ने गंगागंज की झोपड़पट्टी में छापेमारी की तो वहां से यह महिला गैंग फरार था। लखनऊ में हुई कार्रवाई के बाद से यह महिला गैंग फरार हो गया है। इन महिलाओं के फोन भी बंद है जिसकी वजह से इनके घर पर एटीएस नहीं पहुंच पाई। खबर यह है कि इन तीनों महिलाओं को मानव बम बनाने की तैयारी चल रही थी। अंसार गजवातुल हिंद कमांडर उमर हलमंडी इन महिलाओं से मिला था।

एटीएस कर रही है लगातार छापेमारी

फिलहाल एटीएस इन महिलाओं की तलाश में है। एटीएस गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही संदिग्धों की निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है। एटीएस की जानकारी के मुताबिक लखनऊ और आस-पास के जिलों में कई तरह की संदिग्ध गतिविधिया चल रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here