नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी किर्क एडवर्ड ने कहा है कि वह और उनकी टीम के साथी क्रिस गेल सचिन के संन्यास पर बहुत रोए थे। एडवडर्स ने क्रिकट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम वीडियोचैट पर कहा, “200वें टेस्ट मैच के लिए मैं वहां था। मेरे लिए भी वो काफी भावुक पल था।”
उन्होंने कहा, “मैं अपना चश्मा पहने हुए था। मैं गेल के पास था। हम दोनों रो रहे थे। हमने कोशिश की थी कि हम रोएंगे नहीं। वह काफी भावुक पल था, इस बात को जानते हुए कि आप इस इंसान को दोबारा नहीं देख पाओगे।”
एडवर्ड ने कहा, यह एक ऐसा क्षण था जिसे भूलना आसान नहीं था। सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं,जो किसी भी क्रिकेटर की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। एडवर्ड ने कहा कि जब वह ख़ुद ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे थे, तब सचिन द्वारा भेजे गए संदेशों ने उनमें ऊर्जा भरी और वह अपने मुश्किल समय से निकलने में सफल रहे।
एडवर्ड ने इस दौरान सचिन के आखिरी टेस्ट पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं भले ही उक्त टेस्ट में नहीं खेला लेकिन मैं इंडिज टीम का सदस्य होने के कारण मैदान पर था।
एडवर्ड ने कहा,” टेस्ट के पहले दिन इंडीज को 182 रन पर सिमेटकर भारतीय टीम ने पहले दिन 157 रन बना लिए थे। तब पुजारा और तेंदुलकर मैदान पर थे। सबको उम्मीद थी कि दूसरे दिन सचिन शतक बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। हर तरफ तालियों की गूंज थी।”
उल्लेखनीय है कि भारत ने सचिन के आखिरी मैच में डैरेन सैमी की कप्तानी विंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था। सचिन ने अपने इस आखिरी मैच में 74 रन बनाए थे।