सीरिया में गृह युद्ध के बीच लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार ने एडवाइजरी में अपने नागरिकों से कहा है कि अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचें।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।”
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, “सीरिया में मौजूद भारतीयों से अपील है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हॉट्सऐप पर भी) पर कॉल और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।”
विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा कि जो भारतीय नागरिक सीरिया से वावपस जा सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से चले जाएं। बाकी लोगों से अपील है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में बेहद सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को सीमित रखें।
सीरिया में पिछले एक हफ्ते में हालात और बिगड़ गए हैं। हयात तहरीर अल शाम नाम के विद्रोही संगठन राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाकर अपना कब्जा जमाना चाहता है। यह संगठन लगातार हमले कर सीरिया के शहरों पर कब्जा कर रहा है। विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो पर 30 नवंबर 2024 को ही कब्जा कर लिया था। इसके बाद यह दक्षिण में हामा प्रांत की ओर बढ़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, उत्तरी और सेंट्रल हामा के 4 कस्बों पर विद्रोहियों ने कब्जा भी कर लिया है।