एनआरसी लिस्टः नकवी बोले, घुसपैठियों की लीडर हैं ममता बनर्जी

नयी दिल्ली। असम नेशनल रजिस्टर पर हंगामा कर रहीं विपक्षी पार्टियों पर केन्द्र में भाजपा सरकार ने अपना रूख भी कड़ा कर लिया है। उल्लेखनीय है कि संसद में इस रजिस्टर पर हंगामा मचा ही है वहीं दूसरी तरफ ममता समेत कई पार्टियां संसद के बाहर भी यह मामला उछाल रहीं है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घुसपैठियों की लीडर बनने की कोशिश कर रही हैं। प्रभासाक्षी के साथ विशेष बातचीत में नकवी ने कहा कि जो लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं उन्हें एनआरसी से दिक्कत हो रही है। नकवी ने कहा कि घुसपैठियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक संवैधानिक काम में बाधा डालने का प्रयास कर रही हैं और ऐसा लगता है कि वह घुसपैठियों की लीडर बनना चाह रही हैं।

 

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर करारा हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ममता बनर्जी विपक्षी एकता की कोशिश जरूर कर रही हैं लेकिन यह प्रयास विफल होगा क्योंकि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेन्सी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसी बारात निकालने की कोशिश कर रहा है जिसमें कोई एक दूल्हा नहीं है और यह सब जनता देख रही है। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम बंगाल जाते हैं तो ममत बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की नींद हराम हो जाती है और जब तक शाह राज्य में रहते हैं तब तक इन लोगों को बेचैनी रहती है क्योंकि शाह वहां भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ाने में सफल हो रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भाजपा का ग्राफ बंगाल में लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे इस समय सत्ता में चल रही टीएमसी के नेताओं के माथे पर बल पड़ने लगे है। इस कारण ही ममता बनर्जी ने केन्द्र से इस मामले में सीधा टकराव लेने का रास्ता पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अवैध नागरिकों की तादाद बहुत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here