एमपी चुनाव: शिवपुरी से ‘महाराज’ का नाम, शिवराज का कट सकता है टिकट!

भोपाल। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। इस लिस्ट के सामने आते ही मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई। इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री और 6 सांसदों के नाम थे। सभी नाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। इसके बाद पार्टी ने तीसरी सूची जारी की, जिसमें सिर्फ एक ही नाम था। इस लिस्ट में अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी का नाम सामने आया। अब खबर आ रही है कि चौथी सूची भी जल्द ही सामने आएगी। इस लिस्ट में भी चौंकाने वाले नाम रहने वाले हैं।

पहला नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, जो राज्यसभा से सांसद हैं। टीवी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार सिंधिया को शिवपुरी से विधानसभा का टिकट दे सकती है। पार्टी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पहले ही दिमनी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। ऐसे में पार्टी ग्वालियर-चंबल अंचल में दोनों ही समीकरण यानी कि सिंधिया और तोमर के जरिए राजनीतिक समीकरण साधने की जुगत में है।

दूसरा नाम खुद मुख्यमंत्री शिवराज का है, सूत्रों के मुताबिक शिवराज को इस बार बुधनी विधानसभा से टिकट नहीं मिलेगा। उन्हें विदिशा की किसी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। उन्हें भोपाल की ही किसी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

पार्टी की दूसरी सूची के बाद से ही ऐसी अटकलें तेज थीं कि अगली लिस्ट में भी कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। इसका अनुमान तभी हो गया था, जब दिल्ली में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई थी और उसमें मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची भी 39 उम्मीदवारों की थी, जो पार्टी ने 17 अगस्त को जारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here