एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव, नहीं था कोई लक्षण

नई दिल्ली। एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयर इंडिया के सूत्रों ने रविवार को बताया कि उड़ान ड्यूटी के लिए 72 घंटे पहले किए जाने वाले परीक्षण (प्री-फ्लाइट टेस्ट) के दौरान इनकी कोरोना जांच की गई थी, जिसमें ये पांचों पॉजिटिव पाए गए। सभी मुंबई से हैं किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था। इन सभी को कार्गो फ्लाइट लेकर चीन के  गुआंगज़ौ जाना था।

संक्रमित सभी पायलट मुंबई में हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे।

सिर पर सवार है वंदे भारत मिशन

बहरहाल, एयर इंडिया के पांचों पायलट ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए महत्वपूर्ण वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के दूर दराज के इलाकों मे जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया के पायलट निभा रहे हैं। ऐसे में सर्तकता और भी बढ़ जाती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62,939 हो गए हैं । मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में इस वक्त 41,472 एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 19,357 लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 779 लोगों की मौत हुई। यहां अब इस महामारी से संक्रमितों की संख्या 20,228 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here