एलर्जिक लोगों से फाइजर वैक्सीन न लेने की अपील, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 3 लाख के पार

वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.21 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका में बीते 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या1.6 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

Advertisement

कनाडा हेल्थ डिपार्टमेंट ने एलर्जिक लोगों से फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन नहीं लेने के लिए कहा है। इससे जुड़ी गाइडलाइन शनिवार को जारी की गई। फाइजर की वैक्सीन लेने के बाद ब्रिटेन में दो लोगों में रिएक्शन होने की बात सामने आई थी। इन लोगों को पहले से एलर्जी की समस्या थी। ऐसे में कनाडा ने एहतियात बरतते हुए एलर्जिक लोगों को इससे दूर रहने को कहा है। सभी लोगों से कहा गया है कि वे वैक्सीन लगवाने से पहले अपनी मेडिकल हिस्ट्री से जुड़ी बातें मेडिकल वर्कर्स के साथ साझा करें। कनाडा में इसी महीने से मास वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी।

अमेरिका में मौतों का आंकड़ा भी 3 लाख के पार हो गया है। देश के कई राज्यों में फाइजर की वैक्सीन पहुंचाने का काम तेज हो गया है। डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के ऑपरेशन वार्प स्पीड के प्रमुख गुस्टावे पेरना ने बताया कि सोमवार को 145 जगहों पर फाइजर वैक्सीन की पहली डोज पहुंचाई जाएगी। मंगलवार को 425 और बुधवार को 66 जगहों पर वैक्सीन पहुंचाने की योजना है। यहां11 दिसंबर को फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी।

कैलिफोर्निया के अस्पतालों में बेड कम पड़े

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थिति बिगड़ती जा रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। कैलिर्फोनिया में अब तक 10.4 लाख मामले मिल चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। बीते दो हफ्तों में अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 70% तक बढ़ी है। अब यहां के अस्पतालों में 10% बेड ही खाली रह गए हैं। कैलिफोर्निया के गर्वनर गेविन न्यूसम ने कहा है कि गैर जरूरी सर्जरी टालने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा करने से अस्पतालों में इमरजेंसी मरीजों को बेड मिल सकेंगे।

ब्राजील ने वैक्सीनेशन प्लान जारी किया

ब्राजील सरकार ने वैक्सीनेशन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत देश की एक चौथाई आबादी को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने देश के सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए दस्तावेज में इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फर्स्ट फेज के लिए 10.08 लाख वैक्सीन जुटाई जाएगी। टीका लगाने में हेल्थ वर्कर्स, बुजुर्ग लोगों और आदिवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। देश में अब तक 68 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 1.81 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के एक कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित का शव दफनाते कर्मचारी।- फाइल
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के एक कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित का शव दफनाते कर्मचारी।- फाइल

 

जर्मनी में सख्त होंगी पाबंदियां
जर्मनी अगले हफ्ते से कोरोना से जुड़ी पाबंदियां सख्त करेगा। इस पर रविवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की राज्यों के नेताओं की बैठक में लिया जा सकता है। देश में पिछले छह हफ्तों से आंशिक लॉकडाउन लागू हैं। बार और रेस्टोरेंट बंद हैं। हालांकि, स्टोर्स और स्कूल्स खुले हैं। कुछ इलाकों ने संक्रमण को देखते हुए कड़े नियम लागू किए हैं। यहां अब तक 13 लाख 20 हजार 592 मामले सामने आए हैं और 22 हजार 171 मौतें हुईं हैं।

साउथ कोरिया में 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले
साउथ कोरिया में बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 1030 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1002 मामले लोकल ट्रांसमिशन के हैं। अब तक देश में 42 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 580 मौतें हुई हैं। बीते हफ्ते से यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ी पाबंदियां सख्त कर दी है। इसे कड़ाई से लागू करवाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के टेस्टिंग सेंटर पर एक व्यक्ति का सैंपल लेती हेल्थ वर्कर।- फाइल
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के टेस्टिंग सेंटर पर एक व्यक्ति का सैंपल लेती हेल्थ वर्कर।- फाइल

 

ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स में पाबंदियां हटाई

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में बीते 9 दिनों से भी एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही वहां अब कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हटा ली गई हैं। स्टेट के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब यहां साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के लोगों के आने पर रोक नहीं होगी। हालांकि, अधिकारियों ने टेस्टिंग कम होने पर चिंता जाहिर की है। लोगों से अपील की गई है कि वे टेस्टिंग के लिए आगे आएं। देश में अब तक 28 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 908 मौतें हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here