एशिया कप में फॉर्म हासिल नहीं कर पाए कोहली तो तलाशना चाहिए विकल्प

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एशिया कप 2022 के माध्यम से अपने फॉर्म की तलाश करेंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। इन दिनों कोहली के फॉर्म को लेकर बहुत चर्चा हो रही है ऐसे में एशिया कप का मंच उनके लिए फार्म में आने का सबसे बेहतर प्लेफॉर्म साबित हो सकता है। लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की सोच कुछ अलग ही है। पठान के अनुसार विराट कोहली की जरूरत टीम को एशिया कप से ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप में है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेमप्लान पर बात करते हुए पठान ने कहा कि “जहां तक ​​दिमाग का सवाल है, विराट कोहली क्या सोच रहे होंगे, वह किस तरह की मानसिकता के साथ आएंगे और मैच खेलेंगे, मुझे लगता है कि हां, एशिया कप महत्वपूर्ण है, लेकिन जब मैं विश्व कप की बात करता हूं, जहां ऑस्ट्रेलिया में पिचें बहुत, बहुत अच्छी होंगी, जो उन्हें पसंद है, उन्होंने वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसलिए भारतीय टीम उन्हें वर्ल्ड कप में फॉर्म के साथ चाहेगी और यदि वह एशिया कप से टॉप फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि यह विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए विन-विन सिचुएशन होगी।

जब पठान से यह पूछा गया कि यदि एशिया कप में विराट कोहली फॉर्म हासिल नहीं कर पाए तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि तब इंडिया विकल्प को देख सकती है।

पठान ने कहा कि “टीम के पास कई विकल्प हैं। उनमें से किसी को चुना जा सकता है। क्योंकि आप चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में कोई अच्छे फॉर्म के साथ जाए। आपको वर्ल्ड कप में फॉर्म नहीं मिल सकता है,” हालांकि उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कोहली एशिया कप में अपने फॉर्म को हासिल कर लेंगे।” आपको बता दें कि विराट के बल्ले से आखिरी शतक निकले हुए 1000 से ज्यादा दिन हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here