जोया का किरदार निभा वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री एलनाज नौरोजी को लगता है कि स्क्रिन पर उनका अभिनय कौशल उजागर होना चाहिए न कि यह कि वह कैसी दिखती हैं। वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए सहमत होने से पहले इसी मापदंड को लागू किया।
Advertisement
एलनाज ने आईएएनएस को बताया, “मैंने हमेशा ऐसी भूमिकाओं की तलाश की है, जिनमें मेरे लिए अभिनय करने के लिए बहुत कुछ हो, न कि सिर्फ यह देखा जाए कि मैं कैसी दिखती हूं। यही कारण है कि मैंने ‘जोया’ को अपने डेब्यू के लिए चुना। ‘हैलो चार्ली’ में मेरा किरदार मोना का है।”