ऐसी क्‍या बात है जो रोहित टीम में चाहते हैं, जताई दिली ख्‍वाहिश

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी पहुंची थी।

Advertisement

9 मार्च को होगा फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल की विनर टीम इस मैदान पर भारत से टकराएगी। 5 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा गदगद नजर आए। रोहित ने दुबई की पिच को लेकर बात की। इसके अलावा उन्‍होंने भारतीय प्‍लेयर्स की तारीफ भी की।

पिच के नेचर पर बात की

रोहित शर्मा ने कहा, “आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं था। हाफ स्‍टेज तक हमें लगा कि यह उचित स्कोर है। पिच का नेचर आपको शॉट खेलने की इजाजत नहीं देता। हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। हम अपने लक्ष्य का पीछा करने में शांत और संयमित थे। पिच बेहतर दिख रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में थोड़ा बेहतर खेला। यह अच्छा क्रिकेट खेलने वाली बात है।”

भारतीय कप्‍तान ने कहा, “टीम में कई सारे अनुभवी प्‍लेयर है और मैं ऐसा ही कुछ चाहता था। छह गेंदबाजी विकल्प और साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई। इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो टीम बनाने में शामिल थे। उसने कई सालों तक ऐसा किया है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम शांत थे। आखिरर में हार्दिक के वो शॉट अहम थे।”

रोहित ने कहा, “जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। इन सभी लोगों ने प्रभाव डाला है और इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। दोनों अच्छी टीमें हैं, इसलिए सेमीफाइनल में हैं। यह बहुत दबाव वाला टूर्नामेंट है, कुछ समय आराम करना और फिर फाइनल के बारे में सोचना हमेशा अच्छा होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here