लखनऊ। मदरसा बोर्ड छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं। ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रदेश के मदरसा शिक्षकों का ऑनलाइन गाइडेन्स प्रोग्राम शुरू किया गया है। बहुत जल्द लखनऊ के मदरसा शिक्षक भी नाइन प्रोग्राम से जुड़ेंगे। इस प्रोगाम की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। बरेली मंडल में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो गया है। जल्द ही लखनऊ समेत अन्य मंडलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
मदरसा बोर्ड की निगरानी में शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित कराया जाएगा। जिससे ऑनलाइन शिक्षा को प्रभावी कैसे बनाया जाए इन बातों को बताया जा रहा। साथ ही यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा असंगठित मज़दूरों को आयुष्मान कार्ड व बीमा योजना दी जा रही, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदेश भर के बुनकर वर्ग को सीधा लाभ भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश भाषा समिति के सदस्य दानिश आज़ाद ने बताया कि मदरसा छात्रों व अल्पसंख्यक समुदाय के विकास योजनाओं पर कार्य करने का मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिया, उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के मदरसा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन गाइडेंस प्रोग्राम शुरू किया गया है। दो तीन दिन में लखनऊ में भी गाइडेंस प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।