ऑनलाइन रिलीज हो सकती है 83 और सूर्यवंशी, 3 से 6 माह इंतज़ार करेंगे फ़िल्म मेकर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन का असर दुनियाभर के उद्योगों पर पड़ा है। दुनिया की तमाम इंडस्ट्री को कोविड-19 की वजह से बड़ा झटका लगा है। भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री भी इनमें से एक है। कई बड़ी फ़िल्में बनकर तैयार हैं, लेकिन उन्हें रिलीज़ करने के लिए सिनेमाघर ही उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कई बड़ी फ़िल्मों के ओटीटी पर रिलीज़ होने की चर्चा है। इन फ़िल्मों में रणवीर सिंह स्टारर ’83’ भी शामिल है। हालांकि, अब इसके मेकर्स ने बताया है कि फ़िल्म थिएटर्स में ही रिलीज़ होगी।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए रिलायन्स इंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने कहा -‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रोड्यूसर और यहां तक कि निर्देशक कुछ समय का इंतज़ार कर फ़िल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करने के लिए राजी हैं। यदि आने वाले 6 महीने या 9 महीने में हालात और ख़राब होते हैं, तो हम इस पर फैसला लेंगे। कोई भी जल्दी नहीं है। इस प्रोजेक्ट में सभी ने रुचि दिखाई है। लेकिन हम सीधे डिजिटली रिलीज़ को लेकर किसी भी चर्चा में शामिल नहीं हैं। हम अभी चार से छह महीने तक इंतज़ार करेंगे, इसके बाद कोई फैसला लेंगे।’

इसके अलावा सरकार ने बताया कि फ़िल्म अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसमें वीफएक्स और कुछ पोस्ट प्रोडक्शन के काम बाकि हैं। वहीं, अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर भी हम तीन महीने बाद दी ही फैसला लेंगे। हम लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार करेंगे। गौरतलब है कि हाल में ख़बर आई थी कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही छह बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। इसके बाद से इन फ़िल्मों को लेकर चर्चा बढ़ गई थी।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी 24  मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। वहीं, कबीर ख़ान निर्देशित 83 के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। लेकिन लॉकडाउन से पहले सिनेमाघरों के बंद होते ही फ़िल्मों की रिलीज़ टाल दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here