औरैया : सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत, मां समेत तीन घायल

औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कार और मोटर साइिकल में भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि मां समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए सैफई रेफर कर दिया।
रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी  शिवनारायण अपनी बहन आरती, भांजे गणेश, कार्तिक को मोटर साइकिल से छोड़ने के लिए ससुराल अछल्दा के वीरपुर गांव जा रहा था।
बिधूना से अछल्दा रोड पर जैसे ही वह आगे बढ़े तभी सराय प्रथम के निकट कोल्ड स्टोर के सामने अछल्दा की ओर से आ रही एक कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में तीन वर्षीय गणेश की मौके पर मौत हो गई जबकि शिवनारायण उनकी बहन आरती व भांजा कार्तिक को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here