औरैया हादसाः सड़क पर एक साथ 24 शवों को देखकर हर कोई रह गया स्तब्ध

औरैया। मुरझाए चेहरे, उसनीदी आंखें, रोजी रोटी के कशमकश के बीच न थकने वाले जज्बे को एक वाहन हादसे ने पूरी तरह से शांत करा दिया। जिसमें कई जिंदगी सवार थी और उनमें से 24 लोग असमय काल के गाल में समां गए। यह कोई कथानक का अंश नहीं बल्कि हकीकत है।
auraiya road accident uttar pradesh labourers truck collided ...
जनपद औरैया में ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 लोगों ने अपनी जान गवां दी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में सैफई के पीजीआई में भर्ती हैं। जबकि आंशिक रूप से घायल जिला अस्पताल औरैया में अपना उपचार करा रहे हैं। जनपद के ग्राम मिहोली में शनिवार भोर करीब 3:30 बजे नित्य क्रिया के लिए रुके कुछ मजदूर उस समय हादसे का शिकार हो गए जब पीछे से आ रहे एक ट्रक (ट्राला) ने डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वहा करुन क्रंदन गूंज उठा और चारों ओर चीत्कार व पुकार मच गई।
बताते चलें कि, अलवर से डस्ट लादकर एक ट्रक झारखंड व बिहार की ओर 60 मजदूरों को लेकर जा रहा था। जबकि गाजियाबाद से किराए पर की गई एक डीसीएम जिसमें 22 लोग सवार थे, वह मध्य प्रदेश जा रही थी। डीसीएम में सवार धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक डीसीएम मध्य प्रदेश जाने के लिए किराए पर की थी। इस डीसीएम में 22 लोग सवार थे। जैसे ही वे लोग औरैया कोतवाली के ग्राम मिहोली के समीप पहुंचे कि डीसीएम के चालक ने गाड़ी को वहीं रोक दिया। डीसीएम के रोकने के करीब 10 मिनट बाद एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और डीसीएम में टक्कर मारते हुए आगे जाकर खाई में पलट गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रक पलटा तो उसमें चीख-पुकार मच गई और कुछ लोग यहां वहां कूदकर भागने लगे।
औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 प्रवासी ...
ट्रक में सफेद पाउडर जैसा कुछ लदा हुआ था। देखते ही देखते वहां पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के अलावा कई स्थानों की एंबुलेंस भी पहुंच गई। डीसीएम पर सवार व घटना का प्रत्यक्षदर्शी धन सिंह ने बताया कि उस दौरान माहौल ऐसा था कि जिसे भी उठाओ उसका शव ही बाहर निकल रहा था। यह देखकर उनका दिल दहल गया और डीसीएम में सवार लोग सहम गए। हालांकि वह लोग भी चोटिल हो गए मगर ट्रक पर सवार लोग ज्यादातर मौत के मुंह में समा गए।
Auraiya Accident: औरैया में भीषण सड़क हादसे ...
जिला अस्पताल द्वारा जारी की गई मृतकों की सूची
राहुल निवासी ग्राम गोपालपुर बोकारो, नंदकिशोर निवासी झारखंड, अनिल लाला निवासी बोकारो, राजा वीरानी गोस्वामी निवासी बोकारो, गोविंद कालिंदी निवासी विहार, उत्तम गोरमी निवासी बोकारो झारखंड, डॉ महतो निवासी बोकारो, सोमनाथ गोस्वामी निवासी बोकारो, नकुल महतो निवासी बोकारो, कीर्ति खिलाड़ी निवासी बोकारो, मिलन भदोखर, अजीत महतो, चंदन राजभर, गणेश राजोपाल निवासीगढ़ पुरुलिया पश्चिम बंगाल, केदार यादव एवं सत्येंद्र यादव निवासी गढ़ गया बिहार, अर्जुन चौहान निवासी कुशीनगर एवं मुकेश निवासी भदोही उत्तर प्रदेश के निवासी है। इसके अलावा चार लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Auraiya accident: औरैया हादसा: चूने की ...
हादसे में घायलों की सूची
रोशन सागर मध्यप्रदेश, काजल माथुर, शंभू महतो, उमेश, कालिंद्री निवासी गण बोकारो झारखंड, बंदना, योगिता, शशि, योगेश, इमरती एवं घनश्याम सिंह निवासी गढ़ सागर मध्य प्रदेश, गोपाल निवासी पुरुलिया पश्चिम बंगाल, दीपक निवासी बोकारो झारखंड, प्रताप सिंह निवासी जालौन उत्तर प्रदेश, संतोष एवं उषा निवासी सागर मध्य प्रदेश, योगेश्वर निवासी बोकारो झारखंड, अर्जुन मुजफ्फरनगर बिहार, गौरव एवं शिवानी सागर मध्य प्रदेश, सुशील मोतिहारी बिहार, शिवप्रसाद निवासी सागर मध्य प्रदेश, सुनील भदोही उत्तर प्रदेश, राहुल निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश, मीना बाई निवासी गौरव झा व मध्य प्रदेश धनंजय देवरिया उत्तर प्रदेश, गोरी छतरपुर मध्य प्रदेश, अरविंद एवं किछुट्टन चौहान निवासी देवरिया उत्तर प्रदेश एवं नरेश माथुर शामिल हैं।
Auraiya Up Road Accident On Delhi Kolkata Highway, 24 People Died ...
विपक्षी दल करते रहे राजनीति
इतनी बड़ी संख्या में जनहानि की खबर सुनकर घटनास्थल की ओर जनप्रतिनिधि दौड़ पड़े। सूचना पाकर सबसे पहले पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव, उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया ने पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना और सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा जब सरकार शारिरिक दूरी का पालन करा रही है तो फिर एक ट्रक में इतनी अधिक संख्या में मजदूर कैसे सवार हो गए और जिला प्रशासन की इस पर नजर क्यों नहीं पड़ी।
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और मृत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। हालांकि यहां पहुचे विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा हादसे को लेकर दर्द कम व अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश ज्यादा की गई। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से न ही घायलों के लिए कोई मदद की गई और न ही मृतकों के नम्बर लेकर उनको परिजनों से बात कर ढांढस बंधाया गया।
Auraiya Mihauli National Highway 24 Migrant Death DCM Truck ...
भाजपा सांसद ने लिया हादसे का जायजा
सूचना पाकर इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा भी पहुंचे। इस बारे में सांसद से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इसमें जिला प्रशासन की चूक है वह मानते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। फिलहाल जिले में किसी हादसे में इतनी अधिक मौत होना बेहद दुख पहुचाने वाला है। ईश्वर मृतकों के परिवारीजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here