कंगना को द्रोपदी और उद्धव को दुशासन दिखाया गया, मोदी को बताया श्रीकृष्ण

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट और शिवसेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर एक स्थानीय अधिवक्ता ने संपूर्णानंद इलाके में दीवारों पर एक पोस्टर चस्पा किया है जिसमें कंगना को द्रोपदी और उद्धव ठाकरे को दुशासन के रूप में दर्शाया गया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी को भगवान कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है। पोस्टर में उद्भव कंगना का चीरहरण कर रहे हैं,तो पीएम मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। वहीं दरबार मे संजय राउत को भी बैठे दर्शाया गया है।

श्रीपति मिश्रा ने बताया देश के हालात में कंगना ने अपने आप को जोखिम में डालकर हर महिला की आवाज को बुलंद किया है। शिवसेना की सरकार ने कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया है। ऐसी कार्यवाही किसी महिला के विरुद्ध द्वेष पूर्ण हैं। हम सभी का कंगना के साथ हैं।

हालांकि की पोस्टर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ लोगों द्वारा इसे मैनेज किया गया है। पोस्टर हालांकि जहां लगाया गया था,अब वहां से हटा दिया गया है। काशी में इससे पहले किन्नर भी सड़कों पर समर्थन में उतर चुके हैं।

बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ दिया था, 2 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

दरअसल, 9 सितंबर को करीब दो घंटे कंगना रनोट के ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कंगना को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

दावा किया जा रहा है कि बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शिवसेना के इशारे पर की है। दरअसल, कंगना पिछले कुछ दिनों से लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं। बीएमसी की कार्रवाई के बाद भी उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर उन्हें धमकी भरे अंदाज में कहा था- “आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here