कंपनियों के रिजल्ट्स, मानसून और ग्लोबल ट्रेंड्स तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कंसोलिडेशन यानी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है। एनालिस्टों के मुताबिक, इस हफ्ते कंपनियों के पहली तिमाही के रिजल्ट्स, मानसून की चाल, FII इनफ्लो, क्रूड ऑयल प्राइस और ग्लोबल ट्रेंड्स पर बाजार की नजर रहेगी। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 17 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

Advertisement

कंपनियों के पहली तिमाही के रिजल्ट्स
अगले हफ्ते में कई कंपनियों के पहली तिमाही के रिजल्ट्स आने वाले हैं। इसका असर शेयर बाजार पर भी होगा। 17 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। उनमें क्रिसिल, LTI माइंडट्री, HDFC बैंक, टाटा एलेक्सी, इंडसइंड बैंक, ICICI Pru, टाटा कम्युनिकेशंस, कैनफिन होम्स, HUL, इंफोसिस और एम्फैसिस शामिल हैं।

मानसून
मानसून ने रफ्तार पकड़ कर ली है और उत्तर भारत में भारी बरसात शुरू हो चुकी है। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में मानसून का तगड़ा असर नजर आ रहा है। इसकी वजह से बाढ़, लैंडस्लाइड और जान-माल का नुकसान हो रहा है। ट्रेडर्स लगातार मानसून पर नजर बनाए हुए हैं। अगर मानसून ऐसे ही जारी रहा तो इससे लोगों को आर्थिक नुकसान होगा। जिसका बुरा असर कंपनियों पर भी पड़ेगा।

रिटेल महंगाई का असर
भारत की रिटेल यानी खुदरा महंगाई दर जून में 4.81% रही। पिछले 5 महीनों में पहली बार महंगाई दर में इजाफा हुआ है। इससे पहले मई में खुदरा महंगाई दर 4.25% रही थी, जो पिछले 25 महीनों में सबसे कम थी।

जून में रिटेल महंगाई बढ़ने की सबसे अहम वजह रही खाने-पीने की चीजों के दाम में तेजी। जुलाई में भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे। महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI सख्त कदम उठा सकता है ताकि इनफ्लेशन को 4% के आसपास रखा जा सके।

अपकमिंग IPO
17 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में कई IPO आ रहे हैं और कई इश्यू की लिस्टिंग भी होने वाली है। 17 जुलाई को नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का IPO ओपन हो रहा है। यह कंपनी हाई एंट कंप्यूटर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसका इश्यू प्राइस 475-500 रुपए है।

इसी हफ्ते दूसरा IPO अशर्फी होटल्स का खुल रहा है, जो SME सेगमेंट की कंपनी है। यह इश्यू भी 17 जुलाई को खुलेगा और 19 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 51-52 रुपए है। इसके अलावा हफ्ते में जिन 4 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है, उसमें एक्सीलरेटबीएस इंडिया, काका इंडस्ट्रीज, ड्रोन डेस्टिनेशन और अहसोलर टेक्नोलॉजीज हैं। ये सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं।

FII इनफ्लो
विदेशी निवेशक पिछले कई महीनों से भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं। यह ट्रेंड जुलाई में भी जारी रहेगा। जुलाई के पहले कुछ दिनों में विदेशी निवेशकों ने 30,660 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की थी। यह लगातार 5वां महीना है, जब विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में भर-भरकर पैसा लगा रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे बाजार नए हाई पर पहुंचेगा।

क्रूड ऑयल प्राइस
14 जुलाई यानी शुक्रवार को ऑयल प्राइस की कीमतों में 1 डॉलर से ज्यादा गिरावट आई थी। जिसके बाद ऑयल ट्रेडर्स ने प्रॉफिट बुक कर लिया। लगातार तीसरे दिन क्रूड के भाव में तेजी बनी हुई है। वैसे आने वाले हफ्ते में क्रूड की रैली जारी रह सकती है।

यूएस बैंक वेल्थ मैनेजमेंट के सीनियर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट रॉब हॉवर्थ ने कहा, ‘महंगाई घटने, यूएस स्ट्रैटेजिक रिजर्व भरने के प्लान, सप्लाई कट और डिसरप्शन के कारण क्रूड बाजार में रैली बनी रहेगी।’

बीते हफ्ते बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया
शेयर बाजार ने पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स 502 अंक चढ़कर 66,060 स्तर पर बंद हुआ था, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना 66,159 का नया ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया था।

वहीं निफ्टी ने भी 150 अंक की तेजी के साथ 19,564 का अपना नया क्लोजिंग हाई बनाया था। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी अपना 19,595.35 का नया ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया था। वहीं पिछले पूरे हफ्ते में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 549.74 अंक या 0.84% चढ़ा था। निफ्टी में भी 178.95 अंक या 0.92% की तेजी रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here