ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि कनाडा को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन का पहला बैच मिल गया है।
इससे पहले गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कुछ ही दिनों में कोरोना वैक्सीन की 30000 डोज कनाडा को मिल जाएंगी। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में हेल्थ रेग्यूलेटर्स ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी ऑर्थरराइजेशन दे दिया था।
प्रधानमंत्री ट्रूडो के अनुसार कनाडा में कोरोना वैक्सीन पर होने वाला खर्च सरकार वहन करेगी। साथ ही दिसम्बर के अंत तक फाइजर-बायोएनटेक के कोरोना वैक्सीन के 2,49,000 वैक्सीन मिल जाएंगे। जिससे साल के अंत से पहले 1,24,500 कनाडा को लोगों को वैक्सीनेट किया जा सकेगा।
जनस्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अगली गर्मियों तक 40 से 50 प्रतिशत कनाडा के लोगों को वैक्सीनेट करने और सितम्बर 2021 तक वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरा करने की योजना है।