कपिल शर्मा शो में अर्चना का उड़ता है खूब मजाक, बताया बच्चों का रिएक्शन

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) बतौर जज नजर आ रही थीं। अब अर्चना ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ को शेखर सुमन के साथ जज कर रही हैं।

Advertisement

अर्चना कई सालों से कॉमेडी शोज में बतौर जज नजर आ रही हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में अर्चना पूरन सिंह पर कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी जोक्स क्रैक करती है। इसी को लेकर अब एक्ट्रेस ने बताया है कि जब कपिल शर्मा शो में उनका मजाक उड़ता है तो उनके बच्चों और मां का कैसा रिएक्शन होता है।

अर्चना पर मजाक उड़ाए जाने पर क्या होता है बच्चों का रिएक्शन

अर्चना पूरन सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अब बच्चे बड़े हो गए हैं और वो हॉलीवुड फिल्में और स्टैंडअप कॉमेडी शो देखते हैं। जहां पर लोगों को बुरी तरह से रोस्ट किया जाता है। उन्होंने बचपन से ही देखा है कि उनकी मां को शो में रोस्ट किया जाता है कॉमेडी सर्कस के टाइम से ही। उन्हें अब ये काफी नॉर्मल लगता है लेकिन मुझे पता है कि उन्हें बुरा लगता होगा।’

शो में मजाक बनाए जाने पर पति भी कहते हैं ये बात

पति परमीत के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘इस मामले में परमीत कहते हैं उन पर भी की सारे जोक्स क्रैक किए जाते हैं। लेकिन उन्हें इस चीज के लिए कभी उन्हें रॉयल्टी नहीं दी जाती है। मुझे शो में यूज किए जाने हर पंच के लिए चार्ज दिया जाना चाहिए, मैं यहां घर पर बर्तन धोता हूं और तुम्हारे सारे काम करता हूं।’

अर्चना की मां लेती हैं खूब मजे

अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा शो में मजाक उड़ाए जाने पर अपनी मां के रिएक्शन पर बात करते हुए कहा, ‘मेरी मां को इसमें काफी मजा आता है। वो कहती रहती है, आज कपिल शर्मा ने बोला है तेरी मूंछे उग जाती है। तो आज कपिल ने कहा कि तेरे डोले सनी देओल के जैसे हैं। मां इन जोक्स को काफी एन्जॉय करती हैं।’ बता दें, अर्चना पूरन सिंह ने एक्टर परमीत से 30 साल पहले शादी रचाई थी। कपल के दो बच्चे आर्यमान और आयुष्मान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here