कल साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर रिलीज हो रही है। बाहुबली के बाद से अब तक साउथ की कई फिल्में बॉलीवुड सिनेमा पर भारी पड़ी हैं। कोरोना काल के बाद रिलीज हुईं फिल्मों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कंगना रनोट जैसे सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं, लेकिन साउथ के सितारे विजय, अल्लू अर्जुन, प्रभास और पवन कल्याण जैसे सितारों की फिल्मों ने 200 से 300 करोड़ तक का बिजनेस किया। कोरोना काल से पहले 2019 में साउथ सिनेमा का कुल बिजनेस बॉलीवुड के मुकाबले 1100 करोड़ रुपए ज्यादा रहा।
साल 2015 से लेकर अब तक कई साउथ फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज मिली और साथ ही इन फिल्मों को पसंद भी किया गया, हालांकि बॉलीवुड की फिल्में हिंदी बेल्ट तक ही एंटरटेनमेंट देने में सीमित रही हैं। अब बदलाव ऐसा आया है कि साउथ सिनेमा पूरी तरह से बॉलीवुड पर भारी पड़ता दिख रहा है।
साउथ फिल्मों से मिल रहा ज्यादा रेवेन्यू
पिछले कुछ सालों से भारत में साउथ इंडस्ट्री, बॉलीवुड से ज्यादा रेवेन्यू हासिल कर रही है। स्टेटिस्टा डॉट कॉम के मुताबिक साल 2019 में साउथ इंडस्ट्री ने 3900 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था, जबकि बॉलीवुड फिल्मों से सिर्फ 2800 करोड़ की कमाई हो सकी थी। वहीं 2020 में बॉलीवुड फिल्मों का रेवेन्यू घटकर 9.3 अरब हो गया था।
हिंदी फिल्मों की कमाई पर असर डाल रहीं साउथ फिल्में-
हाल ही में पैन इंडिया फिल्म राधे-श्याम का बॉक्स ऑफिस क्लैश मेगास्टार अमिताभ बच्चन की झुंड से हुआ था। जहां झुंड ने अब तक सिर्फ 13.51 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं प्रभास की फिल्म 211 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। एक हफ्ते के गैप में रिलीज पुष्पा ने भी रणवीर सिंह की फिल्म 83 को पीछे कर दिया था।
साउथ फिल्मों की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म भी प्रभास की बाहुबली ही है, जबकि आमिर की फिल्म दंगल दूसरे नंबर पर है।
सालों से साउथ की बढ़ती पॉपुलैरिटी का नतीजा ये रहा है कि साउथ के फिल्ममेकर अब अपनी फिल्में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में पैन इंडिया में रिलीज कर रहे हैं। बाहुबली, केजीएफ, राधे-श्याम जैसी फिल्में इसका बड़ा सबूत है। इन फिल्मों की पॉपुलैरिटी बॉक्स ऑफिस में भी देखने मिल रही है। अब एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हो रही है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ 2 का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
साउथ फिल्मों से डरा बॉलीवुड
पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ कमाई देखते हुए अब बॉलीवुड फिल्ममेकर्स साउथ की फिल्मों से क्लैश होने से बच रहे हैं। 2022 की शुरुआत में गंगूबाई काठियावाड़ी को आरआरआर के साथ रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन क्लैश से बचने के लिए संजयलीला भंसाली ने अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी थी। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी पहले केजीएफ- चैप्टर 2 से टकराने वाली थी, लेकिन क्लैश से बचने के लिए आमिर खान ने फिल्म की रिलीज टाल दी थी।
ओपनिंग कलेक्शन में साउथ फिल्मों की धूम
कोरोनाकाल के बाद बॉलीवुड में सलमान खान, कंगना रनोट, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों कई फिल्में रिलीज हुईं हैं, हालांकि सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ने ही इनमें बेहतर कलेक्शन किया है। सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ से ओपनिंग की थी, वहीं साउथ की मास्टर पहली फिल्म थी जिसने कोरोनाकाल में रिलीज होने के बावजूद 42 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। मास्टर के अलावा अन्नाथे, पुष्पा, वकील साब, मरक्कड़ जैसी फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
रीमेक ट्रेंड से पीछे हो रहा बॉलीवुड
साउथ में सालों से एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा से भरपूर फिल्में बन रही हैं, जबकि बॉलीवुड अब ज्यादातर फिल्में रीमेक, सीक्वल या बायोपिक जैसे जॉनर में बंध कर रह गया है। लक्ष्मी (कंचना की रीमेक), जर्सी (जर्सी की रीमेक), कबीर सिंह (अर्जुन रेड्डी की रीमेक), अंतिम (मुल्शी पैटर्न) जैसी फिल्में साउथ की रीमेक हैं जिन्हें पहले ही साउथ में देखा जा चुका होता है, ऐसे में वो सिर्फ हिंदी बेल्ट तक ही सीमित रह जाती हैं।
पैन इंडिया स्टार बने साउथ एक्टर
बाहुबली के बाद से ही प्रभास पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। उन्हीं की राह में अल्लू अर्जुन, रामचरण, विजय, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा, दलकेर सलमान, यश अब पैन इंडिया स्टार बन गए हैं, हालांकि बॉलीवुड सितारे हिंदी बेल्ट तक ही बंध कर रह चुके हैं।
बॉलीवुड में हो रही साउथ स्टार्स की एंट्री
रजनीकांत, प्रभास, काजल अग्रवाल, असिन, श्रेया सरन के बाद अब साउथ की ऑडियंस अट्रैक्ट करने के लिए बॉलीवुड में भी साउथ एक्टर्स को काम दिया जा रहा है। जल्द ही विजय देवरकोंडा, नागा चैतन्य, रश्मिका मंदाना, प्रियमणि, विजय सेतुपति, नयनतारा जैसे साउथ के पॉपुलर चेहरे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगे।
साउथ की राह में बॉलीवुड
बाहुबली जैसी एडवांस वीएफएक्स वाली फिल्म नई स्टोरी के साथ दो पार्ट में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही दो पार्ट में फिल्में बनाने का ट्रेंड शुरू हुआ है। यश की एक्शन से भरपूर कन्नड़ फिल्म भी दो हिस्सों में रिलीज हुई थी। अब बॉलीवुड भी साउथ सिनेमा की राह में दो हिस्सों में रिलीज होना शुरू हो गई हैं। रणबीर कपूर की अपकमिंग फेंटेसी फिल्म ब्रह्मास्त्र दो पार्ट में रिलीज होगी।
हीरो को हीरो बनाने में आगे साउथ फिल्में
साउथ सिनेमा हमेशा से ही अपनी यूनीक स्टोरी के लिए जाना जाता है। सालों से फिल्मों में हीरो को दमदार रोल दिया जा रहा है। बाहुबली के बाद प्रभास की इमेज बदल गई। केजीएफ में कन्नड़ हीरो यश का दमदार रोल भी उन्हें देशभर में प्यार दिलाने में कामयाब रहा। इसके अलावा भी मास्टर, पुष्पा जैसी कई साउथ फिल्मों में हीरो को एक पॉवरफुल व्यक्तित्व वाला दिखाया गया है, जबकि बॉलीवुड फिल्मों में आज भी पुलिसवालों, एजेंट या गुंडों वाली इमेज पर ही ज्यादा काम किया जा रहा है।