कर्नाटक और केरल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी नहीं: सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद के बारे में जारी रिपोर्ट का यह कथन सही नहीं है कि कर्नाटक और केरल राज्यों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी “बड़ी संख्या” में मौजूद हैं।
एक सदस्य ने संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद संबधी एक रिपोर्ट का हवाला देकर सरकार से सवाल जानना चाहा था कि क्या कर्नाटक और केरल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि सरकार देश में आतंकवादी संगठनों की उपस्थिति से अवगत है, जिसमें इस्लामिक स्टेट और दाएश, आईएस खोरासान, लश्कर-ए-तैयबा आदि शामिल हैं।
इस सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अब तक 34 मामले पंजीकृत कर जांच की है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) और लश्कर-ए-तैयबा की उपस्थिति से संबंधित 20 मामलों में क्रमशः 160 और 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आतंकवाद के बारे में भारत अपनी चिंता को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here