कश्मीर फाइट्स बैक: सेना ने एकता के संदेश के साथ जारी किया नया वीडियो, लिखा- ‘कश्मीर अकेला नहीं’

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। इस बीच, सेना ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे समाज के हर वर्ग ने आतंकवाद के घावों को झेला है। इसमें नागरिकों को आश्वस्त किया है कि घाटी में स्थिरता के लिए उनकी लड़ाई में सेना उनके साथ है।

भारतीय सेना के चिनार कोर ने ट्वीट कर ‘कश्मीर फाइट्स बैक’ टाइटल के साथ वीडियो जारी किया है। इसमें नागरिकों की पीड़ाओं को दिखाने की कोशिश की गई है। साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद को समाप्त करने और सामान्य स्थिति को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों को दिखाया गया है।

आतंकवादियों ने घाटी के युवाओं को गुमराह किया
वीडियो में कश्मीरी पंडितों के पलायन, बचाव अभियान और पथराव की घटनाओं के दृश्य दिखाए गए हैं। साथ ही बताया गया है कि कैसे आतंकवादियों ने दशकों से घाटी के युवाओं को गुमराह किया है और विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी को भड़काया है।

आतंकियों द्वारा मारे गए कश्मीरियों को श्रद्धांजलि
1 मिनट और 18 सेकंड के इस वीडियो में शुजात बुखारी, अर्जुमंद मजीद, माखन लाल बिंदू, सरपंच अजय पंडिता, सुपिन्दर कौर, वसीम बारी, लेफ्टिनेंट उमर फयाज, अयूब पंडिता और परवेज़ अहमद डार सहित आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरियों को भी श्रद्धांजलि दी गई है।

‘कश्मीर इस लड़ाई में अकेला नहीं’
इसमें सुरक्षा कर्मियों को नागरिकों और बच्चों को दिलासा देते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो आतंकवाद से एक साथ लड़ने के संदेश के साथ खत्म होता है। इसके बाद इसमें लिखा गया है कि कश्मीर इस लड़ाई में अकेला नहीं है। सेना अतीत में आपके साथ थी। भविष्य में आपके साथ होगी। आवाम और जवान साथ मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here