श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों तथा पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। यहां सुरक्षा बलों और पुलिस ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया है। जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकवादियों को श्रीनगर के रामबाग इलाके में मार गिराया गया है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की है। जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकियों का दलन जारी है।
हाल ही में खूंखार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया था कि श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित व्यवसायी की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन की हत्या के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने 23 नवंबर 2021 यानी मंगलवार को यह जानकारी दी थी।
प्रवक्ता के मुताबिक आतंकियों ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में श्रीनगर के बोहरी कादल इलाके के पास संदीप मावा की दुकान में काम करने वाले इब्राहिम अहमद की हत्या कर दी थी।
मामले में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एजाज अहमद लोन, नसीर अहमद शाह और शौकत अहमद डार को गिरफ्तार किया गया था। तीनों के लश्कर के इशारे पर हत्या को अंजाम देने का खुलासा हुआ है।
इससे पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ एक आतंकी को मार गिराया गया था। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते शनिवार को दी थी। हाल ही में कुलगाम जिले में ही हुई दो मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर किया था।