कांग्रेस ने क्यों कहा-PM चुनावी फायदे के लिए उठा रहे राम मंदिर मुद्दा?

देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। पांच राज्यों में विधान सभा की शुरुआत अगले महीने यानी नवंबर में हो रही है और दिसंबर के पहले हफ्ते तक इसके नतीजे आ जायेगे।

इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जायेगी क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इस बीच चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के जुब़ानी जंग तेज हो गई है और ये लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव से पहले बीजेपी पर बड़ा अरोप लगाकर घेरा है।

दरअसल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी जानबूझकर राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठा रही है जिससे चुनावी फायदा लिया जा सके।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना के लिए विपक्षी दलों के दबाव से डरे हुए हैं, क्योंकि इससे अगले साल के आम चुनाव से पहले धर्म के आधार पर विभाजन की बीजेपी की योजना को झटका लग सकता है। चौधरी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पत्रकारों से कहा, “राम मंदिर का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. भारतीय हजारों वर्षों से राम की पूजा करते आ रहे हैं।

अचानक, मोदी राम भक्त बन गए हैं और देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।।चौधरी ने कहा, कि विपक्षी दलों की जाति जनगणना की मांग से भाजपा को नुकसान हुआ है, क्योंकि इससे पार्टी की चुनावी योजनाओं में कुछ बाधाएं आ सकती हैं।

इसीलिए डरे हुए मोदी यह कहकर देश में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि जातीय जनगणना भारत के लिए खतरनाक होगी।

बता दें कि कांग्रेस की इस वक्त छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में जीती थी और सरकार बनायी थी लेकिन बाद में कांग्रेस में बगावत हो गई थी जिसके बाद वहां उसकी सरकार गिर गई थी और फिर से बीजेपी सत्ता मे लौट आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here