नई दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी क्षेत्र में भारतीय सैन्य अधिकारी और सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जवाब मांगा है। विपक्षी दल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को देश को बताना चाहिए कि किन परिस्थितियों में भारतीय सैन्य अधिकारी और सैनिकों की शहादत हुई। यह शहादत उस समय हुई जब अपेक्षा यह थी कि चीनी सैनिकों को भारतीय भूभाग से हटने के लिए बाध्य किया जाना था।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति के बारे में पार्टी की ओर से मोदी सरकार से चार सवाल पूछे। कांग्रेस ने मोदी सरकार से जानना चाहा कि वह स्पष्ट रूप से देश को बताएं कि अप्रैल और मई महीने में चीनी सैनिकों ने कितने भारतीय भूभाग पर अवैध रूप से कब्जा किया है। कांग्रेस ने सरकार से यह भी जानना चाहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए उसकी नीति किया है।
विपक्षी दल ने मोदी सरकार को यह याद दिलाया है कि संसदीय लोकतंत्र में गोपनीयता के नाम पर शासकों की चुप्पी के लिए कोई स्थान नही है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के लिए पूरा देश एक है।