काजोल वेब सीरीज डेब्यू के लिए तैयार, इस प्लेटफॉर्म से शुरू करेंगी पारी

अजय देवगन ने इसी साल क्राइम-थ्रिलर रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बतौर एक्टर डेब्यू किया था और अब उनकी बेटर हाफ काजोल अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं। काजोल के वेब सीरीज डेब्यू का प्लेटफॉर्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार ही रहेगा, जहां रूद्र स्ट्रीम की गयी थी। काजोल के डेब्यू का एलान एक टीजर के साथ किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस खुद अपने आने की सूचना दिलचस्प अंदाज में दे रही हैं।

टीजर में काजोल कैमरे की ओर पीठ करके खड़ी नजर आ रही हैं। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे स्टाइल में उनसे पलटने के लिए कहा जाता है और थोड़ी देर बात काजोल पलटकर अपने वेब सीरीज डेब्यू के बारे में बताती हैं। सीरीज की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। हालांकि, काजोल इस नई शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित हैं।

नये फॉर्मेट्स में काम करना चुनौती- काजोल

उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा- नये-नये फॉर्मेट्स के लिए काम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन चुनौतियां से सीधे टकराना भी शानदार रहता है। काजोल ने आगे कहा कि आर्या और रूद्र जैसी वेब सीरीज देखने के बाद लगता है, डेब्यू के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार से बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता।

वेब सीरीज काजोल के लिए जरूर नया माध्यम है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म उनके लिए नये नहीं हैं। काजोल की डिजिटल स्पेस में शुरुआत त्रिभंग से हो चुकी है, जो नेटफ्लिक्स पर 2021 में आयी थी। इस फिल्म में काजोल ने तन्वी आजमी और मिथिला पाल्कर के साथ लीड रोल निभाया था। फिल्म के सह-निर्माताओं में अजय देवगन भी शामिल थे। निर्देशन रेणुका शहाणे ने किया था। इससे पहले काजोल की शॉर्ट फिल्म देवी आयी थी।

सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज ‘तान्हाजी’

सिनेमाघरों की बात करें तो काजोल की आखिरी रिलीज फिल्म तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर है, जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में काजोल ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था। इससे पहले 2018 में हेलीकॉप्टर ईला आयी थी। शाह रुख खान की फिल्म जीरो में काजोल ने गेस्ट एपीयरेंस किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here