कानपुर। जनपद के बजरिया थाना पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर रेड जोन कोरोना मरीजों को लेने के दौरान बीते दिनों पथराव कर दिया गया था। इस वारदात के बाद पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार था। सीसामऊ क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पर पथराव का साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि बीते दिनों रेड जोन में शामिल बजरिया के तिकुनिया पार्क नाला रोड पर कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिन्हें लेने के लिए स्वस्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची। बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव के पुलिस कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर कोरोना पॉजिटिव लोगों को एम्बुलेंस बैठा रहे थे कि तभी लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
इसकी जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पथराव करने वालों को चिहिन्त करते हुए गिरफ्तारी व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पथराव करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार करते हुए सेवन सीएल के साथ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस साजिश को रचने वाला मुख्य आरोपी फरार था।
सीओ सीसामऊ ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई थी और पुलिस को उसकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी। आज फरार मुख्य आरोपी लियाकत उर्फ पाताली बिरयानी वाले को बजरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैंगस्टर, सेवन सीएल सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।