कानपुर देहात।जनपद में शुक्रवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट के बाद कानपुर देहात में कोरोना बम फूट गया है। रिपोर्ट में एक साथ नौ लोग पॉजीटीव पाये गये हैं। जिले में पॉजीटीव लोगों की संख्या बढ़कर 30 पहुच गई है। वैश्विक महामारी कोरोना ने देश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है।
Advertisement
एक ओर जहां जनपद में पहले और दूसरे चरण के लॉक डाउन में एक भी मरीज नही थे वहीं अब पहले अनलॉक में ही मरीजों की संख्या 30 पहुँच गई है। शुक्रवार को कानपुर मेडिकल कॉलेज से जनपद की एक रिपोर्ट आई जिसमे एक साथ नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जनपद में बढ़ते केसों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
सभी विभाग इस संख्या को कम करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट वाले सभी मरीज जनपद के अलग अलग सेंटरों पर क्वारन्टीन थे। अभी तक जनपद में एक मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि आठ मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। इसके बाद भी अभी 21 एक्टिव केस है।