कानपुर। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में शुक्रवार को बोरबेल में मिले मासूम के शव के हत्या मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मृतक मासूम की मां के साथ अवैध सम्बंध थे, जिनको छुपाने के लिए आरोपी ने मासूम की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रसूलाबाद थानाक्षेत्र के भैंसाया निवासी सुनील कुमार संखवार पुत्र छोटेलाल का बेटा हैप्पी (6) वर्ष घर से गुरुवार देर रात गायब हो गया था।
जिसकी घर वालों तथा ग्राम वासियों ने काफी तलाश की और स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया। शुक्रवार को सुबह मासूम हैप्पी की लाश रामबाबू संखवार निवासी पालनगर मजरा भैंसाया थाना रसूलाबाद के खेत के बोरबेल में मिली थी। मासूम की निर्मम हत्या बालक की हत्या से मृतक के परिजनों व ग्राम वासियों में अत्यधिक अक्रोश था। मृतक के परिजनों ने गाँव में रहने वाले अंकुश के विरुद्ध संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के नेतृत्व में थाना रसूलाबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध अभियुक्त, परिजनों तथा अन्य व्यक्तियों से गहनता पूर्वक पूँछताछ की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना तथा साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संतोष कुमार दिवाकर पुत्र रामगोपाल दिवाकर उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम भैंसाया थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्त ने पूँछताछ में बताया कि मृतक बच्चे की माँ के साथ उसके अवैध सम्बन्ध थे। अवैध सम्बन्ध बनाते समय मृतक बच्चे ने दोनों कोदेख लिया था। अभियुक्त को भय था कि मृतक बच्चा अपने पिता से अवैध सम्बन्धों की शिकायत न कर दे।
अवैध सम्बन्धों के खुलासे के डर से मृतक बच्चे की माँ ने भी अभियुक्त से दूरी बना ली थी। गुरुवार रात अभियुक्त शौच के लिये खेतों की तरफ जा रहा था अचानक उसे मृतक बच्चा टायर चलाता मिल गया। अभियुक्त द्वारा बच्चे को बहला-फुसलाकर रामबाबू के खेत में ले गया तथा उसकी गर्दन दबाकर व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।
अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयोग होने वाला ईंट का टुकडा,टायर व शर्ट पुलिस द्वारा बरामद किया गय़ा है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये पुरष्कार की घोंषणा की गयी।