कानपुर में पीएसी के 27 जवान कोरोना पॉजिटिव, सभी सभी खतरे से बाहर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पीएसी के जवानों में खांसी-बुखार के लक्षण आने पर जांच कराई गई तो 27 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सभी को इलाज के लिए नारायणा हॉस्पिटल पनकी में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि सभी सभी खतरे से बाहर हैं।

पीएसी कमांडेंट राजेश सक्सेना ने बताया कि अलग-अलग जिलों से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जवान कानपुर यूनिट भेजे गए हैं ।यहां पर कुछ जवानों में खांसी-जुकाम के लक्षण आने पर जांच कराई गई तो 27 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 25 जवान ऐसे हैं जो 20 जुलाई को ही ट्रेनिंग पूरी करके पहुंचे हैं। इसके साथ ही दो हेड कांस्टेबल हैं। इसकी जानकारी मुख्यालय और संबंधित अफसरों को भेज दी गई है। इसके साथ ही सभी का इलाज बेहतर ढंग से कराया जा रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ सभी जवानों का जांच के लिए सैंपलिंग कराई जा रही है।इन जवानों के निकट संपर्क में रहने वाले जवानों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। मानकों के मुताबिक एहतियात बरता जा रहा है।इससे कि संक्रमण की चेन को बढ़ने नहीं दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here