लखनऊ। सूबे की योगी सरकार के शासन काल में पहली बार किसी कैबिनेट मंत्री ने राजधानी लखनऊ के थाने का निरीक्षण करने पहुंचा। चारबाग के नजदीक नाके थाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे।
Advertisement
इस दौरान ब्रजेश पाठक ने दैनिक अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें कोतवाली नाका में किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक घटना दर्ज नहीं हुई थी। थाने का निरीक्षण करने के बाद ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस और अन्य पुलिस कर्मियों की कार्यकुशलता और स्वच्छता को देखते हुए उनकी प्रशंसा की है।
इस दौरान वहां से लौटने के बाद मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।
http://prednisonebuyon.com/ – Prednisone