प्रयागराजः कारगिल विजय दिवस पर संगम तट के वीआईपी घाट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी छात्रों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रेत पर बालू की सहायता से भव्य सैंड आर्ट बनाया।
बालू के रेत पर बने इस भव्य सैंड आर्ट को बनाने में अजय गुप्ता के साथ मनोज कुमार, जोनू प्राजापति, आशीष निषाद, अंकित यादव, भीम, बादल, आरती, सरिता, अंजलि, सृष्टि सिंह, सृष्टि कुशवाहा, वर्षा शाक्य, कौशिकी त्रिपाठी, प्रियम मिश्रा, सुमेधा गुप्ता, दीक्षा केसरवानी, गोपाल, शिवांगी पांडे, अश्मित सिंह, शालिनी कुशवाहा, रितुसा मौर्या आदि लोगों ने इसे बनाने में अपना सहयोग दिया।
आपको बता दें कि 26 जुलाई सन 1999 में भारत के बहादुर फौज के सिपाहियों ने कारगिल युद्ध पर अपना कब्जा जमाया था। इस विजय अभियान में भारत के कुछ जवान शहीद भी हुए थे, जिनकी याद में हर वर्ष इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी, जिला अधिकारी प्रयागराज संजय खत्री, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा व भारतीय सेना के जवान सहित उपस्थित नागरिकों ने भारत के शहीद हुए सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों ने छात्रों के इस अनोखे प्रदर्शन की सराहना भी किया। इस दौरान संगम तट पर उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, कारगिल वीर शहीद अमर रहे, सभी वीर शहीद अमर रहे का नारा लगाया और उन्हें शत शत नमन किया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय फाइन आर्ट के छात्र हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज गंगा और यमुना के पट के पास छात्रों ने बहुत ही शानदार टैंक और शहीद के प्रतीक के रूप में बनाया है। माननीय मुख्य न्यायाधीश ने छात्रों के इस भव्य आर्ट और उनके क्रिएटिविटी के लिए सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों से आशा जताया कि सभी छात्र आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
प्रयागराज के जिला अधिकारी संजय खत्री ने कहा कि सैंड आर्ट नया आर्ट है और सुदर्शन पटनायक एक बहुत बड़े आर्टिस्ट है और अजय ने इनसे प्रेरणा लिया है। अजय पिछले 6 वर्षों से सैंड आर्ट पर काम कर रहे हैं। जिला अधिकारी ने कहा कि अजय एक बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं। प्रशासन की तरफ से जो भी यहां आर्टिस्ट है उनको जो पॉसिबल होगी वह उनके लिए जरूर करेंगे। साथ ही सभी छात्रों को जिलाधिकारी ने ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सैंड आर्ट कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में बनाया गया है। इस सैंड आर्ट में 3 टैंक के साथ एक शहीद जवान का चित्र बनाया गया है। जिसका शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ है।
अजय गुप्ता ने कहा कि हमारे सैनिक किस तरीके से दुश्मनों से लड़ते हुए हमारे भारत की रक्षा करते हैं वो इस सैंड आर्ट के माध्यम से दर्शाया गया है। लोगों इस सैंड आर्ट को देखकर अपने अंदर भारतीय सेना के प्रति जिज्ञासा जाग सके और हमारे जवानों के प्रति लोगों का मनोबल था भी बढ़ सके।