कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स फिलहाल 160 अंक ऊपर

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ खुले। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.45 अंक ऊपर और निफ्टी 22.3 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले सोमवार के कारोबार के अंत में बीएसई 194.17 अंक नीचे 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट नीचे 11,131.80 पर बंद हुआ था।

Advertisement

वैश्विक बाजार में बढ़त और रिलायंस समूह के शेयरों में जोरदार बढ़त की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 159.69 यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38094.42  अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.80 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 11184.60 पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 114.88 अंक ऊपर 26,584.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 173.09 अंक ऊपर 10,536.30 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.74 प्रतिशत बढ़त के साथ 23.78 पॉइंट ऊपर 3,239.41 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88  प्रतिशत बढ़त के साथ 28.36 अंक ऊपर 3,233.58 पर बंद हुआ था। इधर जर्मनी के बाजार में बढ़त रही, लेकिन इटली और फ्रांस के बाजार में  गिरावट का रुख रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here