कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार की दमदार शुरूआत

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर छलांग लगायी है। उल्लेखनीय है कि वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू बाजार ने दमदार शुरुआत की है। निफ्टी पहली बार 11,500 के पार निकलने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 221 अंक की मजबूती के साथ 38,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 56 अंक चढ़कर 11,527 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

 

 

शेयर बाजार के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 28,289 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, कोल इंडिया, यस बैंक, ओएनजीसी, एचपीसीएल और टाटा स्टील 3.8-1.4 फीसदी तक उछले हैं। दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, टाइटन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईओसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक 2.7-0.2 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, एलएंडटी फाइनेंस, डिवीज लैब, व्हर्लपूल और अपोलो हॉस्पिटल 3.6-2.1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में फेडरल बैंक, मैरिको, बेयर क्रॉप, इमामी और क्रिसिल 3.5-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मोहोता इंडस्ट्रीज, क्यूपिड, नितिन स्पिनर्स, स्किपर और क्वालिटी 9.5-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में लिंकन फार्मा, ओके प्ले, रेन इंडस्ट्रीज, इंटरनेशनल पेपर और इलेक्ट्रोस्टील स्टील 5-4 फीसदी तक टूटे हैं।

 

 

वहीं दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 115 अंक की गिरावट के साथ 22,156 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 11 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 27,224 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 32.5 अंक की उछाल के साथ 11,510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी सपाट नजर आ रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी सुस्ती ही दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10,706 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here