कार्डियक अरेस्ट से हुआ था वाजिद खान का निधन, परिवार ने जारी किया बयान

मशहूर संगीतकार वाजिद खान का 47 साल की उम्र में एक जून को निधन हो गया था। फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी मशहूर थी। वाजिद खान के निधन से संगीत की दुनिया की फेमस जोड़ी साजिद-वाजिद हमेशा के लिए टूट गई। वाजिद के जाने का दुख उनके परिवार और प्रशसकों को है। साजिद खान अपने भाई को नहीं भूल पा रहे हैं।
वाजिद को याद कर वह हर दिन पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं अब उनके परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। साजिद-वाजिद के इंस्टाग्राम पेज पर वाजिद की एक फोटो शेयर कर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है-‘हमारे प्रिय वाजिद खान का एक जून को रात के 12:30 बजे सुराना सेथिया अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। वे 47 साल के थे। पिछले साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा था।
वाजिद गले के इंफेक्शन से जूझ रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे। डॉ. प्रिंस सुराणा के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जो हमारे परिवार की तरह हैं और जिन्होंने वाजिद की देखभाल एक भाई की तरह की थी। डॉ. प्रशांत केवले, डॉ. कीर्ति सबनीस, डॉ. निखिल जैन, डॉ. रूपेश नाइक, डॉ. दीपेन देओल, डॉ. असीम थम्बा और पूरे अस्पताल के स्टाफ, जो वाजिद का इलाज कर रहे थे और उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने वाजिद की सलामती के लिए दुआ मांगी। वाजिद हमेशा हमारे दिलों में बसे रहेंगे।’
हाल ही में साजिद ने सोशल मीडिया पर वाजिद के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। इस फोटो के साथ साजिद ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था-‘मैं इस दुनिया में मम्मी के साथ हूं। तुम उस दुनिया में पापा के साथ, मेरे जन्नत के रॉकस्टार।’ उससे पहले साजिद ने सोशल मीडिया पर लिखा था-‘मेरी जान मेरा ईमान..मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान.. मेरे भाईजान। लोग मुझमें तुझे देखेंगे। हमेशा तुम्हारी राह पर चलूंगा मेरे भाई। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं मेरे भाई।’
भाई को याद करते हुए साजिद खान ने हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठकर मोबाइल पर पियानो की धुन बजा रहे थे। इसके साथ ही साजिद खान ने लिखा था-‘दुनिया छूट गई.. सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा ना म्यूजिक ने तुझे कभी छोड़ा।
मेरा भाई महान था और महान लोग मरते नहीं हैं। मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा। मेरी खुशी में, दुआ में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।’ साजिद का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला था। साजिद-वाजिद ने साथ में ही साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया और दोनों ने साथ में आखिरी बार सलमान खान के गाने ‘भाई-भाई’ को कम्पोज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here