कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने मचाया बवाल, तोड़फोड, 18 नामजद सहित 300 पर केस

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना इलाके में सोमवार को 10 दिन पूर्व नाबालिग के साथ हुई ज्यादती प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। भीम आर्मी पार्टी के नेतृत्व में इकठ्ठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके साथ कई जगहों पर तोड़फोड़ किया। हंगामे की सूचना पर फोर्स के साथ एएसपी मौके। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा। मामले में 18 नामजद सहित 300 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 11 बजे की है। भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आलापुर तहसील के निकट जाम लगाकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पंहुची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए दौड़ा लिया। पथराव के दौरान एक एसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी भीड़ देख बैकफुट पर आई पुलिस मौके से भागने लगी तो मौका पाकर उग्र भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाजार में तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

बाजार में तोड़फोड़ की सूचना पर करीब छह थानों को फोर्स मौके पर पंहुची और तोड़फोड़ कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। जिसके बाद अफरातफरी मच गई और उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए। हालात बेकाबू सुनकर एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी अवनीश कुमार मिश्र व एडीएम पंकज वर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के चलते जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है और बिना अनुमति जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने रोका तो वे पथराव करने लगे। दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपित के साथ एक अन्य लड़की को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here