वाराणसी। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को तीसरे दौर पर वाराणसी आ सकते है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके संकेत मिले हैं। वाराणसी में आयोजित होने वाले देव दीपावली में पीएम मोदी पहली बार शामिल हो सकते हैं। पीएम 2447 करोड़ रुपए से राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन परियोजना का सौगात देंगे। खजूरी राजातालाब में ही उनकी जनसभा भी प्रस्तावित है।
श्री काशी विश्वनाथ दरबार मत्था टेक सारनाथ जाएंगे
DM कौशल राज शर्मा ने बताया कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन कर कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे राजघाट पर देव दीपावली में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वे बोट से करीब 5 किमी की यात्रा गंगा में करते हुए काशी के घाटों पर हुए दीपदान देखेंगे।
इसके बाद सारनाथ में धम्म-स्तूप पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो को देखेंगे। पर्यटन विभाग के ओर से घाटों पर इस बार 10 लाख दीपों को जलाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा संस्थाओं, समिति, नाविकों और स्थानीय लोगों दीपक, बाती और तेल दिया जाएगा।