बारबाडोस। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। इंग्लैंड दौरे की शुरूआत चार जून से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह कम से कम जुलाई तक स्थगित होता दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि दौरे को लेकर इस महीने के आखरी में नए कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस दौरे पर वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।
एक रेडियो चैनल को दिए साक्षात्कार में होल्डर ने कहा, ” हर किसी को फैसला लेने के लिए सहज होना पड़ता है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर हम खेलने के लिए इंग्लैंड जाते हैं, तो यह सुरक्षित होना चाहिए।” उन्होंने कहा, ” निश्चित रूप से मैं किसी को भी कहीं भी जाने के लिए मजबूर नहीं करूंगा। होल्डर ने कहा, ” हमें क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से यह आश्वासन मिला है कि हम तभी इंग्लैंड जाएंगे जब हमें वहां पर खेलने के लिए सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलेगी।”
इससे पहले, क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा था कि अगर कैरेबियाई खिलाड़ी कोरोना वायरस संकट के दौरान इंग्लैंड दौरे पर जाने के इच्छुक नहीं होते तो उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। ग्रेव ने कहा था कि कई खिलाड़ियों से इस बारे में विचार विमर्श किया गया और उनमें से किसी को भी दौरे के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘इस दौरे पर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं होगा जिसे जबर्दस्ती टीम में शामिल किया गया हो। अगर आप ऐसे देश में पले बढ़े हो, जहां की जनसंख्या केवल 60,000 या 70,000 है तो उनके लिए ब्रिटेन में 30,000 लोगों की मौत बहुत बड़ी संख्या है।’
दूसरी तरफ, इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों को अलग-थलग रखने और उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर विचार कर रहा है। पूरी संभावना है कि मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे कोरोना वायरस के कारण ईसीबी ने देश में क्रिकेट पर एक जुलाई तक रोक लगा रखी है।